Jharkhand

Vidhan Sabha Election 2024: सिंदरी सीट पर BJP को तलाशना होगा नया कैंडिडेट ।। Sindri vidhansabha seatPunjabkesari TV

3 months ago

सिंदरी विधानसभा सीट,धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है.....सिंदरी सीट पर 2005 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट राजकिशोर महतो एमएलए चुने गए.....वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में सिंदरी सीट पर झारखंड विकास मोर्चा के फूल चंद मंडल ने कब्जा कर लिया......तो 2014 के विधानसभा चुनाव में फूलचंद मंडल ने पाला बदल लिया.....फूलचंद मंडल ने झाविमो छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया.....और एक बार फिर 2014 के चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर फूलचंद मंडल ने भगवा लहरा दिया.....वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट इंद्रजीत महतो ने जीत हासिल की थी....लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से बीजेपी को नया उम्मीदवार तलाशना होगा....

NEXT VIDEOS