Jharkhand

Jharkhand Election 2024: सिल्ली विधानसभा सीट पर क्या जीत हासिल कर पाएंगे सुदेश महतो?।। Silli Assembly SeatPunjabkesari TV

2 hours ago

झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से सिल्ली की गिनती हाईप्रोफाइल सीट में होती है......रांची जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.......झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद अगर बात करें विधानसभा चुनाव की तो...साल 2005 में इस सीट पर आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो विधायक चुने गए थे......जबकि 2009 में एक बार फिर से यहां से सुदेश कुमार महतो ही विधायक चुने गए थे......तो वहीं 2014 में इस सीट पर जेएमएम ने कब्जा जमाया और अमित कुमार सिल्ली के विधायक बन गए......लेकिन अमित कुमार की सदस्यता रद्द होने की वजह से इस सीट पर 2018 में उपचुनाव हुआ....इस उपचुनाव में भी सिल्ली सीट पर जेएमएम का कब्जा बरकरार रहा और सीमा महतो विधायक चुनी गईं......लेकिन 2019 के चुनाव में सुदेश महतो ने जेएमएम से हिसाब किताब बराबर कर दिया था....इस बार भी सुदेश महतो एनडीए कैंडिडेट के तौर पर सिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं.....वहीं सिल्ली से जेएमएम ने अमित महतो पर भरोसा जताया है......