Jharkhand

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने JPRA को संवैधानिक रूप से बताया गलतPunjabkesari TV

15 hours ago

आदिवासी समाज का जब भी कोई मुद्दा आता है तो आदिवासी समाज दो भागों में बटा नजर आता है... वर्तमान समय में JPRA, यानी कि झारखंड पंचायती राज अधिनियम, PESA और P-PESA को लेकर खुद में उलझा हुआ है... कोई जेपीआर लागू करना चाहता है, कोई PESA तो कोई P-PESA... हालांकि बुद्धिजीवियों का कहना है कि पेसा और पी पेसा दोनों लगभग एक ही है... झारखंड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने JPRA को संवैधानिक रूप से गलत बताया है... वहीं उन्होंने पेसा P-PESA कानून को लागू करने की बात कही है...