JDU लीडर सरयू राय ने राज्य में कंबल घोटाला करने का लगाया आरोपPunjabkesari TV
2 months ago जेडीयू के सीनियर लीडर सरयू राय ने हेमंत सरकार पर कंबल वितरण में बड़ी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.....राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कंबल सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.....सरयू राय ने कंबल की निविदा में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया है....सरयू राय का मानना है कि कंबल खरीदने में टेंडर की शर्तों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन हुआ है....उन्होंने कंबल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं....सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक चिट्ठी लिखकर कंबल आपूर्ति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.....