नए साल से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्मचारियों को दिया तोहफाPunjabkesari TV
11 hours ago मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.....राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए जुलाई महीने से डीए की दर में इजाफा किया है.....एक जुलाई 2024 से झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है....वहीं डीए की दरों में इजाफे का फायदा रिटायर कर्मचारियों को भी मिलेगा....लगभग तीन लाख कार्यरत और रिटायर कर्मचारियों को डीए में इजाफे से सीधा फायदा मिलेगा....जुलाई से नवंबर महीने के डीए के एरियर का भी सरकार जल्द ही भुगतान करेगी....कैबिनेट की बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य अवसंरचना और सेवाओं के प्रबंधन पर कैग की रिपोर्ट को सदन में रखने की भी मंजूरी मिली है...इसके अलावा छठे विधानसभा के पहले सत्र में राज्यपाल द्वारा दिए गए अभिभाषण पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिल गई है.......सरकार ने पीएम उषा के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग हेतु 99 करोड़ 56 लाख दस हजार छह सौ चार रुपए की भी स्वीकृति दी है....वहीं कैग के वित्त लेखे और विनियोग लेखे से संबंधित प्रतिवेदन को विधान सभा के पटल पर उपस्थापन की मंजूरी दी गई है....