Jharkhand

Jharkhand Chatra News: भुखमरी के कागार पर चतरा का ऐघारा गांव, ऊंचा आहर बांध से संकट में ग्रामीण, सरकार से मदद की गुहारPunjabkesari TV

2 years ago

#JharkhandChatraNews  #BiharGovernment   #AegharaVillage

झारखंड-बिहार  ( Jharkhand-Bihar Border ) की सीमा पर स्थित ऐघारा गांव (AegharaVillage ) दो राज्यों के बीच मुसीबत का शबब बन गई है..... चतरा ( Chatra ) जिले के नक्सल प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड का ऐघारा गांव झारखंड और बिहार के सीमा से सटा हुआ गांव है.... लेकिन इस गांव की त्रासदी यह है कि झारखंड से बहने वाली नदी पर ही बिहार सरकार ( Bihar Government ) द्वारा ऊंचा आहर बांध बना दिया गया है.... जिससे इस गांव में बरसात के दिनों में पूरे खेत के साथ-साथ गांव भी पानी मे डूब जाता है.....इसके साथ ही यहां पर करीब 25 परिवारों के घरों में हमेशा पानी भरा रहता है