Jharkhand

रिश्वत के लालच में अंधा ASI पहुंच गया सलाखों के पीछेPunjabkesari TV

2 hours ago

धनबाद में एसीबी की टीम ने एक एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है.....रिश्वतखोर एएसआई अजय प्रसाद बोकारो जिले के गांधीनगर थाने में तैनात था.....अजय प्रसाद को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते एएसआई ने गिरफ्तार कर लिया है......गांधीनगर थाने के बगल में बने सीसीएल के क्वार्टर से अजय प्रसाद को एसीबी की टीम अपने साथ ले गई......रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद रिश्वतखोर एएसआई की सारी हेकड़ी निकल गई......बताया जा रहा कि 9 मार्च को कुछ लोगों के बीच गांधी नगर थाना क्षेत्र के चार नंबर पेट्रोल पम्प के पास नोंक झोंक हो गई थी..... पैसे के लेकर हो रही झड़प के दौरान परिवादी वहीं खड़ा था....इसी पर गांधीनगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक अजय प्रसाद ने मोबाइल के जरिए शिकायकर्ता को थाना बुलाया.....और उसे बताया कि इस केस में वह अभियुक्त है और जेल भेजा जाएगा...... एएसआई अजय प्रसाद ने जेल की सजा से बचाने के लिए दस हजार रुपए की डिमांड की.....अजय प्रसाद ने उन्हें बताया कि 10 हजार रुपए खर्च देने पर केस से नाम हट जाएगा....परिवादी उक्त कांड का चश्मदीद गवाह होने के बाद भी उसे रिश्वत के लिए डरा धमका रहा था.....पीड़ित शख्स ने एएसआई की नाजायज मांग की शिकायत एसीबी को दी ....इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई कर एएसआई अजय प्रसाद को धर दबोचा...