Ranchi में Bird Flu की दस्तक... 4000 मुर्गियों की हुई मौतPunjabkesari TV
8 months ago #JharkhandNews #BirdFlu #Ranchi #BirdFluConfirmedinRanchi #Ranchi #BirdFluNews
Ranchi: होटवार(Hotwar) स्थित पॉल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू(Bird Flu) की पु्ष्टि होने के बाद राज्य पशुपालन निदेशालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.... इसमें बताया गया है कि संक्रमण का एपिसेंटर कु्क्कुट क्षेत्र होटवार है... इसके एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों को मारने के लिए और संक्रमित क्षेत्र की सफाई करने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है... इसके तहत आरआरटी टीम का गठन किया गया है...