Jharkhand

वित्त मंत्री को बेहतर इलाज के लिए विशेष विमान से भेजा गया दिल्ली, CM भी रहे मौजूदPunjabkesari TV

1 day ago

झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की बीते दिन तबियत खराब हुई थी... जिसके बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था... उनके फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में वे इलाजरत थे... राधा कृष्ण किशोर के छाती का सीटी स्कैन किया जिसमें इंफेक्शन पाया गया है... डॉक्टर के निगरानी में उन्हें पल्मोनोलॉजी विभाग में रखा गया है... लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें आज दिल्ली भेजा गया... जिसकी जानकारी कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने विधानसभा में दी...