अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, डुमरी गिरिडीह पथ को किया जामPunjabkesari TV
2 days ago डुमरी गिरिडीह पथ को जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने किया जाम... जिसके कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई... आपको बताते चलें कि, बीते बुधवार को रांची के कांके में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता अनिल टाइगर की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी... जिसके बाद आज अलग-अलग पार्टियों ने झारखंड बंद का आह्वान किया था... इसी को लेकर डुमरी गिरिडीह पथ पर जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने उतरकर सड़क को जाम कर दिया है...