Vidhan Sabha Election 2024: पोटका विधानसभा सीट पर क्या जीत हासिल कर पाएंगी मीरा मुंडा? ।। Potka Vidhan Sabha SeatPunjabkesari TV
3 weeks ago पोटका विधानसभा सीट, जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है......पठारी क्षेत्र होने के चलते बेहद कम हिस्से में इस इलाके में फसलों का उत्पादन किया जाता है.....लेकिन इस इलाके में भारी मात्रा में खनिज पाया जाता है...... इस इलाके की आबादी में सबसे ज्यादा संख्या अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं......ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग तेंदू पत्ता बेचकर, पशुपालन और कृषि के जरिए अपनी जीविका चलाते हैं.....पूर्वी सिंहभूम यानि जमशेदपुर जिले में आने वाली पोटका सीट राजनीतिक नज़रिए से भी काफी खास है.....2005 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में भले ही जेएमएम के अमूल्य सरदार विधायक चुने गए...लेकिन 2009 और 2014 में बीजेपी ने इस सीट पर अपना कब्जा कर लिया और मेनका सरदार विधायक चुनीं गईं थीं......कांग्रेस इस सीट पर बस ज़ोर आजमाइश ही करती रह गई लेकिन सीट हासिल नहीं कर पाई......2019 के विधानसभा चुनाव में पोटका सीट पर जेएमएम कैंडिडेट संजीव सरदार ने जीत हासिल की थी....इस बार भी जेएमएम से संजीव सरदार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा सकते हैं.....वहीं पोटका सीट से बीजेपी ने इस बार मीरा मुंडा पर दांव लगाया है....मीरा मुंडा पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं....