Jharkhand

अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ भाजपा नेता का प्रदर्शन, मंत्री सुदिव्य बोले- ये नाटक बाजी नहीं चलेगीPunjabkesari TV

2 days ago

भाजपा नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की बीते कल हुई हत्या के विरोध में भाजपा और आजसू द्वारा बुलाये गए शांतिपूर्वक बंद को लेकर... बंद समर्थक राजधानी रांची के सटे बाहरी इलाको में सुबह से ही सड़कों पर टायर जलाकर और सड़को को बाधित कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं... इसके अलावे बंद समर्थक सड़कों पर उतरकर बंद कराया... वहीं दूसरी ओर पुलिस अहले सुबह से ही भाजपा नेताओं को बंद के मद्देनजर डीटेन कर रही हैं... वहीं दूसरी ओर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन राजधानी रांची में कल हुई भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में भाजपा सहित NDA विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठे... और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की... वहीं सदन के अंदर भी एनडीए विधायकों ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात को लेकर हंगामा किया... और वेल में घुस गए... जिसके कारण सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गयी...