Jharkhand

हजारीबाग की घटना को लेकर गरमाई झारखंड की सियासत, इरफान अंसारी पर भड़के CP सिंहPunjabkesari TV

3 hours ago

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्रवाई प्रारंभ होने से पहले सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने हजारीबाग की घटना को लेकर एक दूसरे पर हमले किए... वहीं हजारीबाग की घटना को लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि, जानबूझकर हमारे समाज को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है... राज्य में अल्पसंख्यक होना पाप नहीं है... हमारा समाज मेहनत करने वाला समाज है.. जो मेहनत और मजदूरी करता है... हम लोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं... वहीं भाजपा द्वारा माफी मांगने की मांग पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, यह देश संविधान से चलता है... प्यार और मोहब्बत से चलता है... भाजपा और आरएसएस की जो विचारधारा है... समाज को तोड़ने वाली विचारधारा है...