PM Awas Yojana में फर्जी कागज से किया करोड़ों रुपये का घोटाला , RTI में खुलासाPunjabkesari TV
8 months ago #PMAwasYojana #RTI #Jharkhand #Dhanbad #Scam
पीएम आवास(PM Awas Yojana) लाभुकों ने फर्जी कागज से करोड़ों रुपये का घोटाला कर लिया... बता दें कि धनबाद में पीएम आवास को कागज में पूर्ण दिखाकर प्रति आवास 1 लाख 20 हजार की पूरी निकासी कर ली गई... इसके अलावा पीसीसी सड़क, शौचालय निर्माण, सामुदायिक भवन, नाली निर्माण, बिजली, पानी के नाम पर भी घोटाला कर दिया गया... करोड़ों रुपये का घोटाला कर लिया गया है...