Jharkhand

Vidhan Sabha Election 2024: पांकी सीट पर क्या कब्जा कायम रख पाएंगे कुशवाहा शशिभूषण मेहता? ।। Panki Vidhan Sabha SeatPunjabkesari TV

15 hours ago

झारखंड की विधानसभा सीटों में पांकी सीट राज्‍य की सियासत में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है......पांकी विधानसभा सीट चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा है और यह पलामू जिले में आती है.....इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार का दबदबा रहा है.....2005,2009 और 2014 के चुनाव में बिदेश सिंह ने जीत हासिल की थी....बिदेश सिंह एक बार निर्दलीय विधायक चुने गए थे.....जबकि दो बार वह अलग अलग पार्टी से विधायक बने थे.....वहीं 2019 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कांग्रेस को मात देने में सफलता हासिल की थी.....2024 के चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से कुशवाहा शशि भूषण मेहता पर ही भरोसा जताया है....तो कांग्रेस ने लाल सूरज को पांकी के चुनावी अखाड़े में उतारा है.....

NEXT VIDEOS