Jharkhand

पलामू लोकसभा सीट पर क्या दम दिखा पाएंगे विष्णु दयाल राम, बीजेपी और इंडिया एलायंस में यहां होगा सीधा मुकाबलाPunjabkesari TV

11 months ago

झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं...पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र इनमें से एक सीट है...

आपको बता दें कि साल 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य बना...तब तक पलामू भी बिहार का ही एक हिस्सा हुआ करता था...इस जिले का मुख्यालय मेदनीनगर है...;इसे डाल्टनगंज के नाम से भी जाना जाता है...;बता दें कि सत्रहवीं सदी में चेरो राजा का यहां पर शासन था...और चेरो राजा अनंत राय ने यहां पर लंबे समय तक राज किया...पलामू में जहां एक ओर प्राकृतिक सौंदर्य का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है...तो वहीं ऐतिहासिक-पौराणिक स्थलों को देखने का भी आप आनंद ले सकते हैं...बताया जाता है कि पांडव अज्ञातवास के दौरान यहां रुके थे...और उस वक्त भीम यहीं पर भोजन बनाया करते थे...