Jharkhand

ऑक्सीजन लगाते ही मरीज के मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामाPunjabkesari TV

1 day ago

धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है..... एक सड़क हादसे में कोला कुसमा इलाके के रहने वाले सतीश धीवर की हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए थे........उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था....पिछले 10 दिनों से सतीश धीवर अस्पताल में भर्ती थे....दो दिन पहले डॉक्टर ने मरीज के एक हाथ को भी काट दिया था....इसके बाद सतीश धीवर को डॉक्टर ने रांची रिम्स में रेफर कर दिया था....लेकिन मरीजों के परिजन उन्हें रिम्स रांची ले जाने में असमर्थता जताई....इसके बाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में ही सतीश धीवर का इलाज चल रहा था.....इलाज के दौरान डॉक्टर ने मरीज को ऑक्सीजन लगाया लेकिन इसके बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी....मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गएय...और वे लोग वार्ड के अंदर हंगामा करने लगे.....नाराज परिजन सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान से भी उलझ पड़े थे...काफी देर तक हंगामा चलता रहा....सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विवाद को शांत कराया....