Jharkhand

मुरमुरे और कुरकुरे के नीचे छिपा था विदेशी शराब का जखीरा, ट्रक से शराब तस्करी के मंसूबे को पुलिस ने कर दिया नाकामPunjabkesari TV

3 hours ago

धनबाद के जीटी रोड से शराब तस्करी किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है......पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को ट्रक से बरामद किया है....ट्रक ड्राइवर भी पुलिस के शिकंजे में है.....अवैध शराब को मुरमुरे की बोरियों में शातिराना तरीके से छिपाया गया था....लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से धंधेबाजों का मंसूबा नाकाम हो गया है....दरअसल पुलिस ने गोविंदपुर जीटी रोड पर एक वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा.....जांच पड़ताल के दौरान शराब की बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है......ट्रक में करीब 50 लाख रुपए का अवैध अंग्रेजी शराब लोड था....चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर मौके से भागने लगा....लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया.....पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है....गिरफ्तार ड्राइवर का नाम बलवीर सिंह बताया गया है.....

NEXT VIDEOS