धनबाद में मिथुन चक्रवर्ती की अपील, बोले- झारखंड में बदलाव के लिए भाजपा को दें समर्थनPunjabkesari TV
1 month ago सिनेमा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती धनबाद(Dhanbad) में झारखंड के लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते नजर आए.... मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उनका झारखंड से गहरा संबंध है, विशेषकर यहां के आदिवासियों से, जिन्हें वे अपनी फिल्म मृगया से जोड़ते हैं.... मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि, आज वे उसी समुदाय के बीच आकर राज्य में बदलाव का संदेश देने आए हैं....