Jharkhand

Vidhan Sabha Election 2024: मनिका सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र सिंह को बागियों से है खतराPunjabkesari TV

2 hours ago

मनिका विधानसभा सीट का इलाका लातेहार जिले में पड़ता है......लेकिन यहां के लोग लोकसभा चुनाव में चतरा सीट के लिए वोट करते हैं.....मनिका सीट एसटी समुदाय के लिए आरक्षित है.....इस सीट पर चुनावी लड़ाई बीजेपी उम्मीदवार हरिकृष्ण सिंह और कांग्रेस के नेता रामचंद्र सिंह के बीच होती रही है.....हालांकि पहले रामचंद्र सिंह आरजेडी से जुड़े हुए थे......2000 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी उम्मीदवार यमुना सिंह ने जीत दर्ज किया था.....2005 के चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार रामचंद्र ने विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल की थी......2009 और 2014 के चुनाव में मनिका में बीजेपी उम्मीदवार हरिकृष्ण सिंह ने जीत का सिलसिला कायम रखा था.......तो 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट का सियासी समीकरण बदल गया.....2019 में कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र सिंह ने मनिका में जीत का परचम लहराया था....2024 में मनिका में बीजेपी ने फिर से हरिकृष्ण सिंह पर ही भरोसा जताया है......वहीं कांग्रेस ने भी रामचंद्र सिंह को ही चुनावी अखाड़े में उतारा है.....