Vidhan Sabha Election 2024: मझगांव में फिर से जलवा दिखा सकते हैं JMM उम्मीदवार निरल पूर्तिPunjabkesari TV
1 month ago मझगांव सीट पश्चिम सिंहभूम जिले के तहत आती है.....मझगांव विधानसभा सीट पर 2005 में जेएमएम ने बाजी मारी और निरल पूर्ति विधायक चुने गए थे.....वहीं 2009 में बीजेपी ने यहां पासा पलट दिया था....और बरकुंवर गगराई यहां से विधायक बन कर रांची पहुंचने में सफल रहे थे.....लेकिन 2014 के चुनाव में जेएमएम ने फिर से मझगांव सीट पर कब्जा कर लिया था.....और एक बार फिर निरल पूर्ति यहां के विधायक बन गए...2019 के चुनाव में भी मझगांव सीट पर जेएमएम उम्मीदवार निरल पूर्ति ने जीत का सिलसिला कायम रखा.....इस बार भी जेएमएम ने निरल पूर्ति पर ही भरोसा जताया है....तो बीजेपी ने बरकुंवर गगराई को टिकट देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है....