Jharkhand

Jharkhand Election 2024: क्या मधुपुर विधानसभा सीट पर कब्जा कायम रख पाएंगे हफीजुल हसन? ।। Madhupur Assembly SeatPunjabkesari TV

3 months ago

झारखंड का मधुपुर सीट देवघर जिले के तहत आता है....और यह विधानसभा क्षेत्र गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद अगर बात करें विधानसभा चुनाव के बारे में तो...साल 2005 में इस सीट पर बीजेपी के राज पलिवार विधायक चुने गए थे...जबकि 2009 में यह सीट जेएमएम के खाते में गई और हुसैन अंसारी विधायक चुने गए....तो वहीं 2014 के चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाया और राज पलिवार विधायक बने.....2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम कैंडिडेट हाजी हुसैन अंसारी ने जीत हासिल की थी...वहीं 2021 में हुए उपचुनाव में मधुपुर सीट से हफीजुल हसन ने जीत का परचम लहराया था....2024 में भी मधुपुर सीट से हफीजुल हसन का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है....

NEXT VIDEOS