सावधान! गढ़वा में नहीं थम रहा खूंखार 'तेंदुए’ का आतंक, 3 बच्चों को उतारा मौत के घाटPunjabkesari TV
2 years ago #Leopard #Garhwa #Leopard Attack
Jharkhand-Garhwa News: झारखंड के गढ़वा (Garhwa ) जिले में इन दिनों तेंदुआ ( Leopard ) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है....ताजा मामला रंका अनुमंडल क्षेत्र से सामने आया है....जहां विभिन्न प्रखंड के गांवों में जंगली तेंदुए ने तीन मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया तो वहीं चार बच्चे भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं...;..