Vidhan Sabha Election 2024: लातेहार में बैद्यनाथ राम और प्रकाश राम में है कड़ी टक्कर ।। Latehar Vidhan Sabha SeatPunjabkesari TV
2 months ago झारखंड राज्य का बड़ा जिला होने के अलावा लातेहार प्रमुख विधानसभा सीट भी है......लातेहार का नाम रांची-डाल्टनगंज रोड पर मौजूद लातेहार गांव के नाम पर रखा गया है.....1924 के बाद से ही अनुमण्डल के रूप में यह पलामू जिले का एक अभिन्न हिस्सा रहा है.......चेरो वंश के कई राजाओं ने लगभग दो सौ साल तक पलामू में शासन किया था...... 4 अप्रैल 2001 को लातेहार को जिला घोषित किया गया था......मुख्य रूप से यह जनजातीय बहुल जिला है.... यहां करीब 45 दशमलव 54 फीसदी अनुसूचित जनजाति समाज के लोग निवास करते हैं.......इस क्षेत्र में आदिम जनजातियों का शासन चलता था..... खरवार, उरांव और चेरो आदिवासी जातियां यहां पर शासन कर चुकी हैं......लातेहार की राजनीति की बात करें तो 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी नेता प्रकाश राम विधायक चुने गए थे......2009 में बीजेपी उम्मीदवार बैद्यानाथ राम और 2014 में जेवीएम के प्रकाश राम विधायक चुने गए थे......वहीं 2019 के चुनाव में यहां से जेएमएम उम्मीदवार के तौर पर बैद्यनाथ राम ने जीत हासिल की थी....इस बार भी जेएमएम ने बैद्यनाथ राम को ही लातेहार सीट से टिकट दिया है.....तो बीजेपी ने प्रकाश राम की किस्मत पर भरोसा जताया है......