Munda Community के लोगों की जमीन पर कब्जा, जांच में जुटा प्रशासनPunjabkesari TV
5 months ago गढ़वा(Garhwa) जिले के रमकंडा(ramkanda) प्रखंड के सबाने गांव में मुंडा समाज के आदिवासियों की जमीन को हड़पने का मामला प्रकाश मे आया है... इसे लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने जिला समाहरणालय पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में पहुंच कर अधिकारी से शिकायत कर और न्याय से गुहार लगाई है...