Jharkhand

Vidhan Sabha Election 2024: जमशेदपुर पश्चिम सीट पर सरयू राय देंगे कांग्रेस को कड़ी टक्कर ।। Jamshedpur west vidhan sabha seatPunjabkesari TV

2 months ago

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट झारखंड की बेहद हॉट सीट मानी जाती है.....ये इलाका स्टील इंडस्ट्री के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.....देश के मशहूर उद्योगपति जमशेदजी टाटा ने इस इलाके को बसाया था....वहीं जमशेदपुर के सबसे दिग्गज नेता माने जाने वाले सरयू राय की ये परंपरागत सीट रही है..... 2005 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर सरयू राय ने चुनाव में जीत हासिल की थी....लेकिन 2009 के चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट बन्ना गुप्ता ने यहां बाजी पलट दी थी....... बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को मात देकर सबको चौंका दिया था.....वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिम सीट पर भगवा परचम लहरा दिया था.......साथ ही बन्ना गुप्ता से मिली हार का बदला भी चुका दिया था....लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था....और मौका मिलते ही फिर से बन्ना गुप्ता यहां से विधायक चुने गए.....बन्ना गुप्ता को हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री मिलने का भी मौका मिला.....वहीं इस बार सरयू राय जेडीयू कैंडिडेट के तौर पर जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं.....सरयू राय को बीजेपी और आजसू का भी समर्थन हासिल है......

NEXT VIDEOS