Vidhan Sabha Election 2024: क्या जमशेदपुर पूर्वी में पूर्णिमा दास साहू दिला पाएंगी बीजेपी को जीत? ।। Jamshedpur east vidhan sabhaPunjabkesari TV
2 months ago जमशेदपुर पूर्व सीट झारखंड की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है...क्योंकि पिछली बार यहां से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनाव लड़ा था....इस बार रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को बीजेपी ने यहां से टिकट दिया है.... वैसे 2005,2009 और 2014 के चुनाव में रघुवर दास ने यहां विरोधियों के पांव को कभी टिकने नहीं दिया था....लेकिन 2029 के चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट सरयू राय ने बड़ी मार्जिन से रघुवर दास को हरा दिया था....इस बार बीजेपी ने जमशेदपुर पूर्व सीट से पूर्णिमा दास साहू को चुनावी मैदान में उतारा है....तो सरयू राय जमशेदपुर पश्चिमी से जेडीयू कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं....