Jharkhand

बकाए राशि को लेकर CM हेमंत सोरेन का जयराम महतो ने किया समर्थनPunjabkesari TV

2 hours ago

झारखंड के एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए के बकाए रकम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है......अधिकतर मंचों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड का हक छीनने की बात कर रहे हैं.......हेमत सोरेन ने साफ कर दिया है कि अगर केंद्र सरकार राज्य के बकाए राशि का भुगतान नहीं करेगी तो कोयला खदानों को बंद कर दिया जाएगा....मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस मुहिम को डुमरी के विधायक जयराम महतो ने भी समर्थन दिया है.....जयराम महतो ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि केंद्र सरकार के पास राशि बकाया है तो वे उन्हें समर्थन देंगे.....महतो ने कहा कि सत्ता पक्ष के जितने भी विधायक हैं उनको धरना पर बैठना चाहिए....महतो ने कहा कि एक विधायक होने के नाते वे उनका समर्थन करेंगे.....सभी को मिलकर बीसीसीएल का ताला बंद करना चाहिए.....महतो ने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों को मुख्यमंत्री की अगुवाई में धरना देना चाहिए....उन्होंने कहा कि झारखंड से एक छटांक भी कोयला बाहर नहीं जाने देंगे...