Jharkhand

पारसनाथ पर एकाधिकार हासिल करने के लिए आदिवासी समाज का प्रदर्शनPunjabkesari TV

2 hours ago

एक बार फिर पारसनाथ पहाड़ को लेकर आदिवासी संगठनों और जैन समाज के बीच तनातनी शुरू हो गई है.....  एक तरफ जहां जैन समाज पारसनाथ को बीस तीर्थंकरो की मोक्ष भूमि और अपना सबसे बड़ा तीर्थ स्थल मानता है.....तो वहीं दूसरी तरफ आदिवासी समाज भी पारसनाथ को अपना सबसे बड़ा देवता मारांग बुरु मानता है.... दोनों समुदायों द्वारा पारसनाथ में अपने एकाधिकार को लेकर लड़ाई चल रही है.....एक बार फिर आदिवासी समाज के लोगों ने पारसनाथ पर एकाधिकार पाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है.......मधुबन शिखर पर आदिवासी समाज के कई संगठनों द्वारा पारसनाथ स्थित मरागबुरु की पूजा अर्चना की गई है..... मधुबन शिखर में प्रदर्शन कर आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने जैन समाज को पारसनाथ खाली करने का अल्टीमेटम दिया है....आदिवासी समाज के लोगों को कहना है कि वे मरांग बुरू में जैन समाज के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेंगे...