‘भाई भाई को लड़ाना चाहते हैं’, CAA लागू होने पर भड़के Irfan Ansari, बोले- इसकी जरूरत नहींPunjabkesari TV
11 months ago #CAA #Muslims #IrfanAnsari #IndianMuslim #SupremeCourt #TheCAA #PMModi #AmitShah
देशभर में सीएए(CAA) का कानून लागू हो गया है... एक ओर जहां सत्ता पक्ष इसे लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा है... तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष एक स्वर में इसके खिलाफ दिख रहा है... सीएए को लागू किए जाने के बाद अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम(Non- Muslims) प्रवासियों को नागरिकता दी जा सकेगी..