Vidhan Sabha Election 2024:ईचागढ़ सीट पर क्या फिर से कब्जा करने में सफल होंगे सुदेश महतो? ।। Ichagarh vidhansabha seatPunjabkesari TV
1 month ago झारखंड की ईचागढ़ विधानसभा सीट रांची लोकसभा के तहत आता है......ईचागढ़ सीट सरायकेला खरसावां जिले का हिस्सा है.... 2005 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से झामुमो नेता सुधीर महतो विधायक चुने गए थे......वहीं 2009 के चुनाव में ईचागढ़ से झारखंड विकास मोर्चा के नेता अरविंद कुमार सिंह विधायक चुने गए थे.....तो 2014 के चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट साधु चरण महतो ने इस सीट पर कब्जा कर लिया....2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू और बीजेपी के अलग चुनाव लड़ने से जेएमएम को फायदा हुआ .....और जेएमएम कैंडिडेट सबिता महतो ने ईचागढ़ से जीत हासिल कर लिया था....इस बार आजसू ने एक बार फिर हरेलाल महतो पर दांव खेला है.....बदले सियासी समीकरण में ईचागढ़ सीट पर हरेलाल महतो की स्थिति काफी मजबूत लग रही है....