‘कांग्रेस में टिकट पाने के तीन तरीके’, Congress पर जमकर बरसे Himanta BiswaPunjabkesari TV
1 month ago हिमंता(Himanta) ने कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि मैं भी 22 सालों तक कांग्रेस में रहकर भाजपा में आया हूं। कांग्रेस(Congress का टिकट देने का तीन क्राइटेरिया होता है एक कि आप चुनाव के समय पार्टी को फंड दीजिए तो आपको टिकट मिलेगा। दूसरा आपको कोई अच्छा परिवार का होना होगा जिसमें आपके पिता या दादा मंत्री रहे, विधायक रहे, सांसद रहे या मुख्यमंत्री रहे तभी आपको कांग्रेस में टिकट मिल सकता है। तीसरा आपको टिकट तब मिल सकता है जब आप लगातार मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का गाली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल करते रहें।