‘हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाएं सीएम हेमंत’, शहीद कांस्टेबल चौहान हेम्ब्रम की मां से मिले हिमंता बिस्वाPunjabkesari TV
4 months ago #Giridih #Himantbiswa #Assam #Jharkhand #Hemantsoren #ChauhanHembrammurdercase
11 अगस्त को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में झूठ मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आजीवन कारावास प्राप्त अपराधी शाहिद अंसारी ने उनकी रक्षा में लगे हवलदार की निर्मम हत्या कर फरार हो गया था... इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा(Himanta Biswa Sarma) गिरिडीह(Giridih) पहुंचे.... गिरिडीह पहुंच कर वे सीधे बेंगाबाद के बिशनीशरण गांव पहुंचे जहां वे मृतक हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों से मिले...