Jharkhand

हाईटेक हुआ धनबाद का यह आंगनबाड़ी केंद्र, प्राइवेट प्ले स्कूल के तर्ज पर बहाल की गईं हैं व्यवस्थाएं\Punjabkesari TV

1 day ago

धनबाद(Dhanbad) के भिस्ती पाड़ा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र इन-दिनों खूब चर्चा में है... इस आँगन बाड़ी केंद्र में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है... आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाएं इतनी अच्छी हैं कि अभिभावकों को अपने बच्चों को इस केंद्र में भेजने के लिए अब उन्हें पैरवी भी करनी पड़ रही है...