शरियत को संविधान से ऊंचा बताने वाले हफीजुल पर क्यों चुप हैं राहुल और सोरेन?Punjabkesari TV
3 hours ago झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा था कि वे शरियत को संविधान से ऊपर रखते हैं.....अंसारी इतने पर ही नहीं रूके....उन्होंने वक्फ एक्ट के विरोध में सड़क पर उतर कर मार काट मचाने की चेतावनी तक दे डाली...लेकिन बार बार संविधान लहराने वाले राहुल गांधी और जेएमएम के नेताओं ने हफीजुल हसन अंसारी के विवादित बयान पर चुप्पी साध ली है.....आज राहुल गांधी को संविधान का अपमान होते नहीं दिख रहा है.....वहीं संविधान संविधान की रट लगाने वाली प्रियंका गांधी ने भी अंसारी के भड़काऊ बयान पर चुप्पी साध ली है.....