Jharkhand

Vidhan Sabha Election 2024: गुमला सीट पर भूषण तिर्की और सुदर्शन भगत में है जोरदार टक्कर।। Gumla vidhansabhaPunjabkesari TV

1 month ago

गुमला सीट पर बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच सीधा टक्कर का इतिहास रहा है....एसटी के लिए आरक्षित इस सीट की अपनी खास अहमियत है.....झारखंड का एक जिला होने की वजह से गुमला का अपना महत्व है....गुमला विधानसभा सीट, लोहरदगा लोकसभा सीट के तहत आता है......2005 में गुमला विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के भूषण तिर्की ने जीत हासिल की थी......वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में गुमला सीट पर बीजेपी ने कब्‍जा जमा लिया था....... 2014 के चुनाव में भी गुमला सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शिवशंकर उरांव ने कब्जा कायम रखा था......लेकिन 2019 के चुनाव में जेएमएम उम्मीदवार भूषण तिर्की ने यहां पासा पलट दिया था.....इसलिए गुमला सीट पर जेएमएम ने इस बार भी भूषण तिर्की पर भरोसा जताया है....वहीं बीजेपी ने यहां से सुदर्शन भगत की किस्मत पर दांव खेला है....

NEXT VIDEOS