नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने गोमोह स्टेशन से किया था अंतिम सफरPunjabkesari TV
3 hours ago 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती देशवासी पराक्रम दिवस के रुप में मनाते हैं....धनबाद के गोमोह स्टेशन से भी नेता जी की यादें जुड़ी हुई हैं.....गोमोह से नेता जी का गहरा रिश्ता था....अंतिम बार नेता जी सुभाष चन्द्र बोस गोमोह स्टेशन पर ही देखे गए थे....देश से बाहर जाने की यात्रा की शुरुआत नेता जी ने गोमोह स्टेशन से ही की थी...इसलिए नेता जी के ही नाम पर इस स्टेशन का नामकरण भी किया गया है...