Vidhan Sabha Election 2024: क्या गोमिया सीट पर सुदेश महतो का चलेगा करिश्मा? ।। Gomia vidhansabha seatPunjabkesari TV
2 months ago गोमिया विधानसभा सीट बोकारो जिले का हिस्सा है....ये सीट गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है....2005 के चुनाव में गोमिया सीट से बीजेपी कैंडिडेट छट्टू राम महतो विधायक चुने गए थे.......वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में गोमिया से कांग्रेस के माधव लाल सिंह ने जीत हासिल की....तो 2014 के चुनाव में गोमिया की जनता ने झामुमो नेता योगेंद्र प्रसाद को विधायक बना दिया.....2019 के चुनाव में गोमिया सीट से आजसू कैंडिडेट लंबोदर महतो ने जीत हासिल की थी....इस बार आजसू को बीजेपी के कैडर वोट का भी एक हिस्सा मिल सकता है....इसलिए गोमिया सीट से आजसू कैंडिडेट की स्थिति काफी मजबूत लग रही है...