गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, आइसक्रीम लोड कंटेनर डिवाइडर से टकरायाPunjabkesari TV
1 day ago गिरिडीह जिले के बगोदर के औरा में बीती रात तेज रफ्तार आइसक्रीम लोड कंटेनर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गया... जिससे गैस लीकेज होने के कारण आइसक्रीम लोड कंटेनर में आग लग गई... आग इतना भयावह था कि पहले से खड़े ब्रेकडाउन कंटेनर भी इसके जद में आ गया और यह कंटेनर भी जलने लगा... कुछ लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी बगोदर पुलिस को दी... बगोदर पुलिस ने तत्काल अग्निशामक वाहन को बुलाते हुए... आग पर काबू पाया... परंतु तब तक आइसक्रीम लोड कंटेनर पूरी तरह जल चुका था तो... वहीं दूसरा कंटेनर भी जल गया... घटना रात लगभग 2:00 बजे की बताई जा रही है...