Jharkhand Election 2024: गढ़वा सीट पर मिथिलेश ठाकुर और सत्येंद्र तिवारी में है जोरदार टक्कर।। Garhwa Assembly SeatPunjabkesari TV
1 month ago गढ़वा विधानसभा सीट पलामू लोकसभा सीट के तहत आता है......इस सीट पर साल 2005 में कराए गए चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार गिरीनाथ सिंह विधायक बनने में सफल रहे......जबकि 2009 में इस सीट पर बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक ने कब्जा जमा लिया था...और सत्येंद्र नाथ तिवारी यहां से विधायक चुने गए थे.....2014 में भी इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने ही कब्जा कायम रखा.....वहीं 2019 के चुनाव में यहां से जेएमएम उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर ने बाजी पलट दी.....इसके बाद मिथिलेश ठाकुर झारखंड में लगातार पांच साल तक कैबिनेट मंत्री के पद भी बने रहे....इस बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा सीट पर मिथिलेश ठाकुर पर ही भरोसा जताया है.....वहीं बीजेपी ने एक बार फिर से सत्येंद्रनाथ तिवारी पर ही दांव खेला है....