BJP सांसद ढुल्लू महतो और विधायक शत्रुघ्न महतो सहित 12 लोग बरी, 18 साल बाद आया धनबाद कोर्ट का फैसलाPunjabkesari TV
1 month ago बीजेपी के सांसद ढुल्लू महतो और उनके विधायक भाई शत्रुघ्न महतो को 18 साल से चल रहे एक मामले में कोर्ट ने बड़ी राहत दी है......सांसद ढुल्लू महतो और उनके भाई विधायक शत्रुघ्न महतो सहित 12 लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया है..... यह फैसला एमपी-एमएलए विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत ने सुनाया है.... कोर्ट ने मामले में नामजद सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का आदेश दिया था...और फैसले के लिए 8 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी.....