Vidhan Sabha Election 2024: धनबाद में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस में होगा घमासान।। Dhanbad vidhansabha seatPunjabkesari TV
3 months ago झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में धनबाद सीट बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है...;...;.यह इलाका कोयले की खदानों के लिए मशहूर है.....धनबाद को कोयला खदानों के कैपिटल के तौर पर भी जाना जाता है......इस विधानसभा सीट पर चुनाव में बार-बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होती रही है......2005 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी कैंडिडेट पशुपतिनाथ सिंह विधायक चुने गए थे......तो 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां बाजी पलट दी....और कांग्रेस कैंडिडेट मन्नान मलिक ने बीजेपी को शिकस्त दे दिया था........लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर यहां से ’कमल’ का फूल खिला दिया था....और राज कुमार सिन्हा ने मन्नान मलिक को मात दे दिया था....2019 में भी धनबाद सीट पर बीजेपी कैंडिडेट राज कुमार सिन्हा ने जीत का सिलसिला कायम रखा....2024 के चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.....