Jharkhand

हील टॉप कंपनी के निर्माण से पहले कई गुट आपस में टकराएPunjabkesari TV

3 hours ago

धनबाद के गोविंदपूर क्षेत्र के बाबूडीह मे प्रस्तावित हील टॉप कंपनी मे वर्चस्व की जंग छिड़ गई है.......कंपनी को लेकर कई गुटों में आपसी जंग से इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है.....एकतरफ कंपनी के आस पास के गांव के लोग रोजगार पाने को लेकर दबाव बना रहे हैं.....तो वहीं दूसरी तरफ सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने भी अपनी मांगों को लेकर बिगूल फूंक दिया है.... तो वहीं प्रबंधन और कंपनी को सुरक्षित काम कराने के बहाने अन्य राजनैतिक दल के समर्थक भी गलबहियां करते नजर आ रहे हैं.....बताया जा रहा है कि सांसद ने कंपनी के महाप्रबंधक को कंपनी के तमाम कामों पर रोक लगाने का फरमान दिया था......वहीं इस फरमान के बाद दूसरे गुट ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया.....दूसरे गुट के लोगों का कहना है कि यहां पर सांसद का कोई फरमान नहीं चलेगा....इस गुट का कहना है कि कंपनी का काम रूकने से स्थानीय स्तर पर विकास का काम प्रभावित होगा...साथ ही लोगों को रोजगार भी नहीं मिलेगा....

NEXT VIDEOS