Garhwa: उग्रवादियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ में CRPF की पाठशाला, बच्चे बोलने लगे अंग्रेजी, शिक्षा की गूंजPunjabkesari TV
9 months ago #CRPF #GarhwaCRPF #CRPFPathshala #172Battalion #BudhaPahad #Jharkhand
Garhwa News: लगभग तीन दसकों से उग्रवादियों का गढ़ माने जाने वाला गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ ( Budha Pahad ) से वीर सुरक्षा बलों के जवानों ने उग्रवादियों को खदेड़ कर इस इलाके को तो नक्सल मुक्त कराया ही है, साथ ही दसकों तक उग्रवादियों के बंदूक के डर से शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे आदिवासी के नव निहालों को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बूढ़ा पहाड़ पर सीआरपीएफ पाठशाला ( CRPF Pathshala ) भी चला रहे हैं...;...;