Dumka Station पर बने Coal Loading Point से खतरे में जिंदगी, सांस लेना हुआ मुश्किलPunjabkesari TV
2 years ago #CoalLoadingPoint #DumkaRailwayStation #CoalMine
Dumka News: दुमका रेलवे स्टेशन ( Dumka Railway Station ) पर कोल लोडिंग पॉइंट ( Coal Loading Point ) बनाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है, लेकिन रेलवे प्रबंधन इसे लेकर लापरवाह बना हुआ है....जहां रोजाना सैकड़ों ट्रकों से कोयला लाकर उसे मालगाड़ी में लोड कर उसके पावर प्लांट तक पहुंचाया जाता है......इसकी वजह से कोल डस्ट उड़कर यहां के वातावरण में घुल मिल जाता है, जिससे यहां के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.....