मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K Ravi Kumar पहुंचे Garhwa, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठकPunjabkesari TV
8 months ago पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार गढ़वा पहुंचे... गढ़वा समाहरणालय में जिले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की... पलामू लोकसभा में चुनावी मतदान 13 मई को है... वहीं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिए... के रवि ने बताया की कुछ कमियां भी देखा गया है... जिसे पूरा करने का आदेश दे दिया गया है और इस बार शांति पूर्ण मतदान होगी...वही जिले में चुनाव को लेकर सभी तरह के व्यवस्था को पूर्ण करने और मतदान जागरूकता रथ को रवाना किए....