Jharkhand

Vidhan Sabha Election 2024: छत्तरपुर सीट पर इंडिया गठबंधन में दरार से बीजेपी को मिल सकता है फायदा।।Punjabkesari TV

2 weeks ago

छतरपुर विधानसभा सीट पलामू जिले का हिस्‍सा है.....यह क्षेत्र राजनीतिक गतिविधियों में आगे रहने वाले लोगों से भरा हुआ है.....यह इलाका प्राचीन मंदिरों और ब्रिटिश कालीन इमारतों की वजह से पर्यटकों के बीच लोकप्रिय माना जाता है...अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस विधानसभा क्षेत्र के ज्‍यादातर मतदाता ग्रामीण इलाकों में निवास करते हैं.....पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते यहां पर फसलों की अच्‍छी पैदावार कुछ हिस्‍सों में ही होती है... झारखंड विधानसभा के लिए 2005 में कराए गए चुनाव में यहां से जेडीयू के राधाकृष्‍ण विधायक चुने गए थे...2009 के चुनाव में भी जेडीयू कैंडिडेट सुधा चौहान ने यहां से जीत हासिल की थी.....वहीं 2014 के चुनाव में बीजेपी की टिकट पर राधाकृष्‍ण किशोर ने सभी विरोधियों को मात दे दिया था.....2019 के चुनाव में पुष्पा देवी भुईयां ने छतरपुर सीट पर जीत हासिल की थी....इस बार भी बीजेपी ने पुष्पा देवी भुईंया को ही चुनावी मैदान में उतारा है.....तो कांग्रेस ने राधा कृष्ण किशोर की किस्मत पर भरोसा जताया है....वहीं आरजेडी ने भी अपना उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.....

NEXT VIDEOS