टाइगर जिंदा है..वे टाइगर हैं’, Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री Champai Soren BJP में हुए शामिलPunjabkesari TV
4 months ago #ChampaiSorenjoinBJP #ChampaiSoren #BabulalMarandi #JharkhandPolitics #JharkhandPolitics
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व JMM नेता चंपई सोरेन ( Champai Soren ) भाजपा में शामिल हुए...;.इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ), असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ( Himanta Biswa Sarma ) और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ( Babulal Marandi ) भी मौजूद रहे...;.इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, चंपई सोरेन पूरी जिंदगी ईमानदारी से जनता की सेवा की, आज वे झारखंड गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए BJP में आ गए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं...;.टाइगर जिंदा है... वे टाइगर हैं, उनके साथ मिलकर भाजपा अब अपनी सरकार बनाएगी और झारखंड की जनता को यहां की बेईमान सरकार से मुक्ति दिलाएगी... वे भाजपा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे, वे कोर कमेटी में भी रहेंगे...;