Jharkhand

Vidhan Sabha Election 2024:क्या चाईबासा में गीता बलमुचू तोड़ पाएंगी JMM का मजबूत किला? ।। Chaibasa vidhan sabhaPunjabkesari TV

1 month ago

चाईबासा झारखण्ड राज्य की विधानसभा का एक निर्वाचन क्षेत्र है...;. पश्चिमी सिंहभूम ज़िले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र सिंहभूम लोकसभा के अंतर्गत आता है......... चाईबासा कोल्हान प्रमंडल और पश्चिम सिंहभूम जिले का मुख्यालय भी है......चाईबासा में पिछले तीन टर्म से झामुमो नेता दीपक बिरुआ चुनाव जीतने में सफल रहे हैं....इस बार चाईबासा में विधानसभा चुनाव 13 नवम्बर को होगा.......इस इलाके में भरपूर मात्रा में खनिज पदार्थ उपलब्ध है.....यहां बड़ी संख्या में लघु स्तरीय इस्पात कंपनियां ऑपरेट करती हैं.....इससे यहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलता है......गौरतलब है कि 2005 में चाईबासा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पुतकर हेम्ब्रम ने जीत हासिल की थी....लेकिन इसके बाद लगातार तीन बार यहां से जेएमएम उम्मीदवार दीपक बिरुआ ने विरोधियों को परास्त कर दिया था.....इस बार बीजेपी ने चाईबासा सीट पर गीता बलमुचू की किस्मत पर भरोसा जताया है....

NEXT VIDEOS