CGL के नतीजों पर छात्रों के समर्थन में आए मरांडी और महतो, बोले- ‘सीबीआई जांच के बाद ही परीक्षा में गड़बड़ी का चलेगा पता’Punjabkesari TV
1 hour ago झारखंड में एसएससी सीजीएल का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.....परिणाम आने के बाद से ही लगातार छात्र परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं.....अभ्यर्थियों ने परीक्षा के परिणाम रद्द करवाने के लिए हजारीबाग में प्रदर्शन भी किया था....वहीं आजसू विधायक निर्मल महतो ने सदन के बाहर इस मुद्दे को पूरजोर तरीके से उठाया है....महतो ने सीजीएल रिजल्ट को रद्द करने की मांग की है....उन्होंने कहा कि छात्रों पर लाठी चार्ज करने वाले अधिकारियों पर केस दर्ज कर भी उन्हें जेल भेजा जाए...... महतो ने कहा कि आजसू सदन से लेकर सड़क तक छात्रों का समर्थन करेगी...